कांग्रेस नेता राहुल गांधी के क्यों और कैसे पड़ोसी बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन !
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
धनबाद (DHANBAD) : भाजपा की राजनीति में नितिन नवीन अभी सबसे अधिक चर्चित चेहरा है. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद उनका बिहार से लेकर दिल्ली का दौरा लगातार जारी है. फिलहाल नितिन नवीन 3 दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. उनके पिता पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा की बुधवार को पुण्यतिथि है. वह पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.इसके अलावे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.नितिन नितिन नवीन भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार पटना पहुंचे हैं.
इस बीच बड़ी खबर यह है कि दिल्ली में नितिन नवीन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पड़ोसी बन सकते हैं. यह बात लगभग तय मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार नितिन नवीन को सुनहरी बाग में राहुल गांधी के बंगले के नजदीक ही बंगला आवंटित होने वाला है. सूत्रों के अनुसार भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को सरकारी आवास आवंटित किया जाना है.
जानकारी के अनुसार लुटियंस जोन के सुनहरी बाग स्थित टाइप 8 बांग्ला नंबर 9 उन्हें दिया जा सकता है. वैसे नितिन नवीन अभी अन्य राज्यों के दौरे पर जाएंगे. बंगाल चुनाव भी अगले साल ही प्रस्तावित है. बंगाल चुनाव में नितिन नवीन ही क्या, पूरी पार्टी की परीक्षा होगी. क्योंकि बंगाल चुनाव 2026 आसान नहीं होगा. भाजपा अभी से ही पूरी ताकत बंगाल में झोंक रखी है. तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पीछे हटने वाली नहीं है. वह भी लगातार भाजपा नेताओं को चुनौती दे रही हैं.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+