मानवता शर्मसार! गिरीडीह में जतरा मेले से लौट रहीं दो नाबालिग आदिवासी बच्चियों के साथ दुष्कर्म


गिरीडीह (GIRIDIH): मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात गिरीडीह के पीरटांड प्रखंड से सामने आई है जहां एक ही गाँव की दो आदिवासी नबलिकों के साथ दुष्कर्म हुआ है. घटना रविवार-सोमवार की रात 12 बजे के बाद की बतायी जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार, इलाके में जतरा मेला आयोजित था, जहां दोनों नाबालिग लड़कियां गांव के कुछ जान-पहचान के लोगों के साथ गई थीं. सभी लोग मेला घूम रहे थे, लेकिन देर रात अचानक साथ आए लोग अलग हो गए. इसके बाद दोनों लड़कियां अपने एक परिचित युवक के साथ घर लौटने लगीं. इसी दौरान छह से सात युवकों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया. आरोपियों ने लड़कियों के साथ मौजूद युवक के साथ मारपीट कर उसे मौके से भगा दिया और फिर दोनों नाबालिगों को जबरन खेत की ओर ले जाकर उनके साथ दरिंदगी की.
सोमवार को इस घटना की सूचना हरलाडीह ओपी पुलिस को मिली, जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे. महिला पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया और पीड़ित बच्चियों से पूरी घटना की जानकारी ली गई. एसडीपीओ ने स्वयं भी मामले की विस्तृत जानकारी हासिल की और जिस युवक के साथ मारपीट की गई थी, उससे भी पूछताछ की गई.
रिपोर्ट : दिनेश रजक
4+