धनबाद पुलिस कंट्रोल रूम को मिली नई मजबूती, अब 33 कंप्यूटर और 350 CCTV से रखी जाएगी नज़र


धनबाद (DHANBAD): धनबाद पुलिस के कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करते हुए अपग्रेड किया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने 33 अत्याधुनिक कंप्यूटर सेट से सुसज्जित नए कंट्रोल रूम का विधिवत उद्घाटन किया. इससे धनबाद पुलिस की निगरानी क्षमता में कई गुना इजाफा होगा, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी.
सीसीटीवी फीड के आधार पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारी को तुरंत मैसेज के माध्यम से भेजी जा सकेगी, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो पाएगी. कंट्रोल रूम से सिटी हॉक बाइक टीम और सभी पेट्रोलिंग पार्टियां सीधे कनेक्ट रहेंगी. इससे अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और आपात स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया पहले से कहीं अधिक प्रभावी होगी.
अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस कंट्रोल रूम के माध्यम से अब जिले का पूरा पुलिस संचार तंत्र संचालित किया जाएगा. इसे डैसी कॉल सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, जहां से जिलेभर में लगे करीब 350 सीसीटीवी कैमरों की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी.
इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कंट्रोल रूम के अपग्रेडेशन से पुलिस की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त होगी और आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा के साथ-साथ त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक कंट्रोल रूम अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी और जिले में सुरक्षा का माहौल और मजबूत होगा.
4+