तेज़ रफ्तार बना काल, आमने-सामने की बाइक भिड़ंत में बुजुर्ग महिला की मौत, तीन घायल


लातेहार (LATEHAR): जिले के चंदवा–मैक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृत महिला की पहचान चंदवा प्रखंड के आन किता गांव निवासी 65 वर्षीय फूलमती देवी के रूप में हुई है. हादसे में घायल युवकों में 22 वर्षीय मनोज लोहरा की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है. यह दुर्घटना 11 जनवरी की देर शाम एकमहुआ पुल के पास हुई.
जानकारी के अनुसार, गणपत लोहरा अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार के दाह-संस्कार में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे. उनकी बाइक पर अंशु लोहरा और दादी फूलमती देवी सवार थीं. इसी दौरान भदईताड़ गांव निवासी मनोज लोहरा अपनी बाइक से चंदवा की ओर से घर जा रहे थे. एकमहुआ पुल के पास दोनों बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने फूलमती देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल मनोज लोहरा को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. अन्य घायल गणपत लोहरा और अंशु लोहरा का इलाज चंदवा सीएचसी में जारी है.
हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
4+