पुलिस अभिरक्षा से गायब सरकारी पिस्टल बरामद, लापरवाही पर गिर सकती है गाज


पलामू (PALAMU): पुलिस महकमे की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. मेदिनीनगर के टीओपी-2 थाना क्षेत्र में एक सिपाही की सरकारी पिस्टल अचानक लापता हो जाने से विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और सर्च अभियान के निर्देश दिए.
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित सिपाही बैजनाथ यादव किसी निजी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान उसकी सरकारी पिस्टल गायब होने की जानकारी सामने आई. हथियारों की नियमित जांच के दौरान जब यह गड़बड़ी पकड़ी गई, तो पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने तुरंत जवाब-तलब किया.
इसके बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने लापता पिस्टल को बरामद कर लिया. हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि सिपाही शराब के नशे में था और उसी दौरान उससे पिस्टल कहीं गिर गई. इस लापरवाही को बेहद गंभीर माना जा रहा है.
सूत्रों का कहना है कि मामले की विभागीय जांच जारी है और दोषी सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में पलामू जिले में आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है. ऐसे में पुलिसकर्मी की ओर से सरकारी हथियार को लेकर हुई यह चूक विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रही है.
4+