मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया ये निर्देश


TNP DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगा पथ पर चल रहे लैंड स्कैपिंग, पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकसित किए जा रहे पार्क और अन्य संरचनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर चल रहे विकास कार्यों की ली जानकारी
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जेपी गंगा पथ पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे स्थित इस पथ को हरित, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जाए ताकि आमजन इसे खुले और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल के रूप में उपयोग कर सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ पर विकसित हो रहे पार्क से लोगों को सुबह-शाम घूमने, परिवार के साथ समय बिताने और स्वस्थ वातावरण में समय व्यतीत करने की बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

अधिकारियों को दिया ये निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गंगा पथ पर आने वाले लोगों की सड़क सुरक्षा, निर्बाध आवागमन और सार्वजनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसका सौंदर्यीकरण इसे शहर के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में शामिल करेगा.
निरीक्षण के दौरान ये सभी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य सड़क पथ विकास निगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सचिव चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अमित कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
4+