मंत्री दीपक बिरुआ के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, लेन-देन से बचने की मिली चेतावनी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ के नाम और पहचान का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर मंत्री ने स्वयं सार्वजनिक रूप से चेतावनी जारी की है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
मंत्री दीपक बिरुआ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्व उनके नाम से नकली पेज बनाकर आम लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फर्जी अकाउंट के जरिए क्रय-विक्रय से जुड़ी बातचीत कर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है.
मंत्री ने स्पष्ट किया है कि उक्त फर्जी पेज से उनका कोई भी संबंध नहीं है. उन्होंने सभी परिचितों और आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी अकाउंट के माध्यम से किसी प्रकार का लेन-देन न करें और सतर्क रहें.
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने झारखंड पुलिस को टैग कर तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि सार्वजनिक प्रतिनिधियों की छवि को भी प्रभावित करती हैं.
4+