दुमका: दिनदहाड़े छिनतई से दहशत में हंसडीहा के लोग, अपराधियों के हौसले बुलंद


दुमका (DUMKA): दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देकर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. बैंक से निकासी कर लौट रहे व्यवसायियों को निशाना बनाते हुए बाइक सवार दो अपराधियों ने 3 लाख 80 हजार रुपये छीन लिए. घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है.
बैंक से निकासी के बाद बनी लूट की साजिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल इंटरप्राइजेज के मालिक राजेश भगत ने हंसडीहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 4 लाख 50 हजार रुपये की निकासी की थी. दुकान पहुंचने के बाद उन्होंने पहले से निकाले गए 70 हजार रुपये अलग कर शेष 3 लाख 80 हजार रुपये अपने पिता नंदलाल भगत को सौंपे.
घात लगाए अपराधियों ने झपट्टा मारकर छीने रुपये
नंदलाल भगत जैसे ही उक्त राशि लेकर घर की ओर रवाना हुए, पहले से घात लगाए अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये छीन लिए और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए. घटना इतनी तेजी से हुई कि पीड़ित कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी ओझल हो चुके थे.
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
दहशत में व्यवसायी, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस छीनतई की घटना से न केवल व्यवसायी बल्कि आम नागरिक भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सवाल यह है कि जब बैंक से निकलते ही अपराधियों की नजर लग जाती है, तो स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था आखिर किस भरोसे चल रही है.
उल्लेखनीय है कि हंसडीहा थाना क्षेत्र इन दिनों पहले से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
4+