सरायकेला:ड्यूटी के लिए निकला था युवक, फिर नाले में तैरता मिला शव,पढ़े पूरा मामला


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के टंगरानी में आज दोपहर लगभग 2 बजे गांव के नाला से एक शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के किये भेज दिया है.परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति का नाम लोधा हांसदा है.जिसकी उम्र 35 साल है.
नाले में तैरता मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार लोधा हांसदा सुबह के समय प्रतिदिन गम्हारिया में फैक्ट्री पर काम करने के लिए जाता है.जब घर नहीं लौटता तो परिजननो ने उसको खोजना शुरू किया.जहां नाला पर लोधा हांसदा का शव तैरता हुआ मिला.जिसको देखते ही हैरान रह गए. वही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+