Dumka: बॉलीवुड अभिनेत्री सह भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत सोमवार को दुमका के फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचीं. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और देश व समाज की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए बाबा से आशीर्वाद लिया.
समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
कंगना रनौत के बासुकीनाथ धाम पहुंचने की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर और आसपास उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.श्रद्धालुओं में अभिनेत्री को देखने और उनका अभिवादन करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पूजा अर्चना
इस दौरान प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा के बीच मंदिर प्रबंधन के सहयोग से कंगना रनौत ने शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित समय पर पूजा अर्चना की.
आध्यात्मिक शांति का किया अनुभव
पूजा के बाद कंगना रनौत कुछ देर तक मंदिर परिसर में रहीं और बाबा बासुकीनाथ के दरबार में मत्था टेक कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया.
देवघर से बासुकीनाथ तक का धार्मिक दौरा
बताया गया कि इससे पहले कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में भी दर्शन पूजन किया था. देवघर में पूजा अर्चना के बाद वह सीधे बासुकीनाथ धाम पहुंचीं और यहां पूजा संपन्न करने के पश्चात अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गईं.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+