TVNL में कथित अनियमितताओं पर कांग्रेस विधायक का सीएम को पत्र, एमडी पर की कार्रवाई की मांग


रांची (RANCHI): कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक सह महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रबंध निदेशक का पद संभालते ही अनिल कुमार शर्मा ने विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक प्रसाद से जुड़े लगभग 35 से 40 लाख रुपये के कथित घोटाले को दबाने का प्रयास किया.
पत्र में कहा गया है कि इस मामले में न तो कोई विभागीय जांच शुरू की गई और न ही एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके विपरीत अशोक प्रसाद को अभियंता (असैनिक) और अधीक्षण अभियंता (मानव संसाधन) जैसे अहम पद सौंपकर लाभ पहुंचाया गया जो पूरे मामले को संदेह के घेरे में लाता है.
विधायक ने अपने पत्र में एक अन्य मामले का भी उल्लेख किया है. उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार सिंह जो पहले उप लेखा निदेशक के पद पर कार्यरत थे उन्होंने स्वेच्छा से निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर इस्तीफा दिया और लंबे समय तक किसी अन्य संस्था में सेवाएं दीं. इसके बावजूद अनिल कुमार शर्मा ने प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण करते ही बिना किसी विज्ञापन और निर्धारित नियुक्ति प्रक्रिया का पालन किए कृष्ण कुमार सिंह को दोबारा निगम में बहाल कर उप लेखा निदेशक नियुक्त कर दिया.
इसके साथ ही पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी तेजेंद्र सिंह मल्होत्रा को भी संरक्षण दिया जा रहा है. विधायक ने कहा है कि टीवीएनएल झारखंड सरकार का एक महत्वपूर्ण लोक उपक्रम है जिसकी कार्यप्रणाली राज्य की प्रगति से सीधे जुड़ी हुई है.
कुमार जयमंगल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाए. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग निगम और ऊर्जा विभाग के मानकों के बावजूद कोई व्यक्ति चार वर्ष छह माह से प्रभारी प्रबंध निदेशक और महाप्रबंधक के पद पर कैसे बना रह सकता है. विधायक ने पूरे प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
4+