निकाय चुनाव की आहट! सरायकेला में आरक्षण रोस्टर से बढ़ी हलचल, वार्ड 28 पर पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव की नजर


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले में बदले हुए नगर निकाय चुनाव के आरक्षण रोस्टर के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव वार्ड संख्या 28 के नागरिकों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में निकाय चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.आज मंगलवार की सुबह पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मेयर का पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित किया गया है.वहीं उनका गृह वार्ड सहित आसपास के प्रमुख वार्ड महिला अन्य वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है. बदले हुए इस आरक्षण समीकरण के चलते स्थानीय राजनीति में नए समीकरण बनने लगे है.
वार्ड 28 पर पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव की नजर
आपको बता दें कि वार्ड संख्या 28 पूर्व मेयर बिनोद श्रीवास्तव के राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रहा है और यहां के नागरिकों की राय उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को वार्ड 28 के लोगों के साथ बैठक कर आगे की चुनावी दिशा तय की जाएगी. बैठक में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ नगर निगम चुनाव में संभावित भूमिका और समर्थन को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. इस बैठक को आगामी निकाय चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है दूसरी और भारतीय जानता पार्टी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आगे रणनीति तय की जाएगी.
बैठक में पूर्व मेयर के परिवार से उम्मीदवारी की हो सकती है चर्चा
आरक्षण रोस्टर के चलते पूर्व मेयर के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है.जनता की भावना से अवगत होने के उपरांत अपने परिवार से किसी को वार्ड का उम्मीदवार बनायेंगे या नहीं इसको लेकर निर्णय हो सकता है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+