बोकारो तनिष्क शो रूम कांड: देवघर नंबर के अपाची बाइक से पहुंचे थे क्रिमिनल्स,क्यों बिहार तक पुलिस की छापेमारी!


धनबाद(DHANBAD): बोकारो में तनिष्क शोरूम को लूटने पहुंचे अपराधी बिहार के हो सकते है. बिहार में कई गैंग इस काम को करते है. धनबाद के मुथूट फाइनेंस को भी लूटने पहुंचे अपराधियों के बारे में पता चला था कि वह बिहार के ही है. बोकारो पुलिस झारखंड से लेकर बिहार के कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है. जिस ठिठाई और चतुराई से घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, वह निश्चित रूप से प्रोफेशनल गैंग रहा होगा. अपराधियों ने बोकारो में जुलाई के बाद सोना दुकान को जनवरी में भी टारगेट किया है. यह तो संयोग अच्छा था कि पहले सुरक्षा गार्ड ने हिम्मत दिखाई, उसके बाद शोरूम के किसी कर्मचारी ने साहस दिखाया और खतरा अलार्म बजा दिया.
सुरक्षा अलार्म बजने से बिगड़ गया अपराधियों का खेल
जिस वजह से अपराधी नर्वस हो गए और निकल भागे. अन्यथा उनकी तैयारी शोरूम को खाली कर देने की थी. सूत्र बताते हैं कि पुलिस को नया मोड़ के एक सीसीटीवी कैमरे में देवघर नंबर की एक अपाची बाइक से अपराधियों के भागने के सुराग मिले है. पुलिस को संदेह है कि फोरलेन होते हुए चंदनकियारी या फिर पुरुलिया की ओर अपराधी भागे है. दुकान से गहने समेटने की पूरी तैयारी के साथ अपराधी पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है. सबसे पहले पुलिस की वर्दी जैसा जैकेट पहने दो युवक शोरूम में घुसे. इनमें से एक के पैरों में पुलिस अधिकारियों की तरह लाल जूते थे. जबकि दूसरे के पैरों में सिपाही की तरह काले जूते थे. अपराधियों के हाथ में एक फाइल भी थी. दोनों कुछ देर तक कर्मचारियों को भरमाने के लिए शोरूम में बातचीत करते रहे. ताकि किसी को संदेह नहीं हो.
सुरक्षा ऑडिट का बहाना बनाकर शो रूम में घुसे थे अपराधी
शोरूम में घुसते ही पुलिस वर्दी में पहुंचे अपराधियों ने कहा कि आजकल अपराध की घटनाएं अधिक हो रही है. वह सुरक्षा ऑडिट करने पहुंचे है. लेकिन कर्मचारियों को संदेह हुआ, फिर शोरूम के अधिकारी ने कहा कि वह पहले थाना प्रभारी से बात करेंगे. इसके बाद बात बिगड़ी, फिर तो अपराधियों के अन्य साथी मास्क पहनकर शोरूम में घुसे. सुरक्षा गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उनकी बंदूक छीन ली. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. डकैत बैग लेकर पहुंचे थे, लेकिन अलार्म बजने से वह नर्वस हो गए और खाली बैग को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले. बता दे कि तीन अपाची बाइक पर सवार होकर अपराधी आए थे. लेकिन जाते समय अलग-अलग दिशा में फरार हुए. बीते वर्ष 23 जुलाई को आस्था ज्वेलर्स में भी डकैती की घटना हुई थी. उस घटना को भी बिहार के अपराधियों ने अंजाम दिया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+