BREAKING:चाईबासा में पागल हाथी का उत्पात, खलिहान की रखवाली करे दो युवकों को पटककर उतारा मौत के घाट, तीन घायल


चाईबासा(CHAIBASA):चाईबासा में एक पागल हाथी ने खूब उत्पात मचाया है.जहां खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों को हाथी ने कुचलकर मार डाला है.वही हाथी के उत्पात में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक बडापासिया के डुगुडबासा में दोनों युवक खलिहान की रखवाली कर रहा था तभी पागल हाथी ने दोनों को कुछ कुचल कर मार डाला.
तीन घायल
रात होने की वजह से अगल-बगल भी कोई मौजुद नहीं था जो उनको बचा पाता.उस पागल हाथी ने हॉटग़मरिया प्रखंड के सियालजोडा गांवा में दो लोगों को घायल कर दिया है.घायल लोगों को तत्काल उपचार के लिए हॉटग़मरिया प्रखंड स्थित अस्पताल लाया गया.जहां से बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
अस्पतालों में चल रहा है घायलों का इलाज
जानकारी के अनुसार घायलों में टिपिरिया हेंब्रम(45) पति गम हेंब्रम और खुरपा हेंब्रम (9) पिता नाजिर हेंब्रम शामिल है। दोनों बुधवार की सुबह अपने घर के आंगन में आग ताप रहे थे.इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया और दोनों को घायल कर दिया था.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+