यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लोहरदगा के यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, दिल्ली जाना तो दूर रांची पहुंचना भी मुश्किल, ट्रेनों का परिचालन बंद


रांची (RANCHI) : लोहरदगा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक समय था जब यहां से दिल्ली और अजमेर जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें चलती थीं. साथ ही रांची–लोहरदगा मेमू ट्रेन लोगों के लिए किसी जीवनरेखा से कम नहीं थी. लेकिन अब पुल में आई दरार के चलते ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं, जिससे आम लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं.
पहले लोहरदगा से दिल्ली तक मिल जाती थी ट्रेन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले लोहरदगा से सीधे दिल्ली जाने की सुविधा थी, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि रांची पहुंचना भी आसान नहीं रहा. मजदूरी करने वाले लोग और छात्र रोज़ ट्रेन से रांची आते-जाते थे, लेकिन परिचालन बंद होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. उनका कहना है कि रांची–लोहरदगा मेमू ट्रेन इस इलाके की लाइफलाइन थी. इसके बंद होने से न सिर्फ यात्रियों, बल्कि स्थानीय कारोबार पर भी नकारात्मक असर पड़ा है.
पुल में दरार बनी परेशानी की वजह
पुल में दरार आने के कारण रेलवे को ट्रेन सेवाएं रोकनी पड़ीं, लेकिन इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द मरम्मत कर परिचालन शुरू करने की मांग की. गौरतलब है कि ट्रेन से रांची जाने का किराया सिर्फ ₹20 था, जबकि अब बस से जाने पर ₹100 खर्च करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं, बस से सफर में समय भी ज्यादा लगता है. इससे गरीब और मध्यम वर्ग के यात्रियों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. कुल मिलाकर, लोहरदगा में ट्रेन सेवाओं के बंद होने से लोगों की आवाजाही, रोजगार और पढ़ाई तीनों पर असर पड़ रहा है. अब सबकी नजरें रेलवे प्रशासन पर टिकी हैं कि कब तक इस समस्या का समाधान होता है.
4+