भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन, झामुमो गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी


जमशेदपुर : ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, चोरी, छिनतई एवं अपहरण की घटना के विरोध में आज भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आक्रोश-प्रदर्शन' किया और झामुमो गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया.
अपराधिक घटनाओं में लगाम कसने की जरूरत
जमशेदपुर और राज्य की विधि व्यवस्था और जमशेदपुर में लगातार बढ़ रहे अपराध घटनाओं को लेकर जमशेदपुर के सांसद ने कहा कि पूरे राज्य में डेली घटनाएं हो रही है और राज्य के मुखिया आराम से सोए हुए हैं. शहर की पुलिस गाड़ी चेकिंग और हेलमेट चेकिंग में लगे हुए हैं जबकि उनको अपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने की जरूरत है.
वहीं पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा हर थाना क्षेत्र में हर दिन चोरी डकैती लूट जैसी घटनाएं हो रही है इस पर राज्य सरकार और प्रशासन मौन है. इससे पहले राज्य भाजपा गठबंधन की सरकार में रघुवर दास मुख्यमंत्री थे उसे वक्त कानून व्यवस्था सही थी.
4+