नगर निकाय चुनाव पर भाजपा का बड़ा हमला, ईवीएम से दलीय चुनाव की मांग को लेकर पाकुड़ में जोरदार धरना


पाकुड़ (PAKUR) : नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पाकुड़ नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस एकदिवसीय धरने में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर ईवीएम से अविलंब कराने की पुरजोर मांग उठाई. धरना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि लंबे समय से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निकायों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी बढ़ गई है, जिससे आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सेवाएं प्रभावित हैं, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि जनता की आवाज उठाने वाला नहीं है. निवास मंडल ने आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन रघुवर दास सरकार ने दलीय आधार पर ईवीएम से नगर निकाय चुनाव कराए थे, लेकिन पिछले छह वर्षों से सत्ता में रही हेमंत सोरेन सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से भाग रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण के बिना चुनाव कराकर सरकार ने हकमारी की, और अब ट्रिपल टेस्ट का बहाना बनाकर नगर निकाय चुनाव लगातार टालती रही. भाजपा नेताओं का कहना है कि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद सरकार नियमावली में बदलाव कर दलीय आधार पर और ईवीएम से चुनाव कराने से बच रही है. बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की साजिश रची जा रही है, जबकि पूरा देश डिजिटल व्यवस्था और ईवीएम के जरिए पारदर्शिता की ओर बढ़ चुका है.
धरना समाप्ति के बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन नगर परिषद प्रशासक को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराए जाएं, ताकि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हों और आम जनता को उसका संवैधानिक अधिकार मिल सके. नेताओं ने यह भी कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण केंद्र सरकार से मिलने वाले करोड़ों रुपये के अनुदान से झारखंड वंचित हो रहा है. विकास कार्य ठप पड़े हैं और इसका सीधा नुकसान आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है. भाजपा ने आरोप लगाया कि संभावित हार के डर से सरकार जानबूझकर चुनाव टाल रही है. धरना कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश कुमार भगत ने किया. मौके पर प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट-विकास कुमार
4+