ब्रेकिंग: सरायकेला गम्हारिया में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत, 3 घायल


सरायकेला: सरायकेला जिले के गम्हारिया थाना क्षेत्र के गंजिया गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार, उज्जवलपुर से सामरोम की ओर जा रहे द्वारका प्रसाद महतो का ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तेज झटके के कारण ट्रैक्टर पर सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक रामेश्वर हेम्ब्रम और फागू हंसदा की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही गंजिया टीओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है.
दुर्घटना की खबर फैलते ही मृतकों के गांव महतान डीह में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की मांग की है. इस हादसे ने इलाके में सड़क सुरक्षा और ट्रैक्टर संचालन की चुनौतियों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.
सरायकेला से बीरेन्द्र मंडल की रिपोर्ट
4+