चाईबासा (CHAIBASA): टोंटो थाना क्षेत्र के सागरकाट्टा-रोंमारा गांव के बीच एक हाथी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. ग्रामीणों का दावा है कि तस्करों ने हाथी का एक दांत काटकर ले लिया है, जिससे अवैध शिकार की आशंका बढ़ गई है. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, हाथी के शव के पास दांत कटे होने के निशान मिले हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. यह घटना वन्यजीव संरक्षण और अवैध हाथी दांत तस्करी के मामलों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और इलाके में सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा देती है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+