धनबाद : हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन; ईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप


धनबाद : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल मुगमा एरिया के चापापुर टू कोलियरी मार्ग पर बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनवाद पंचायत के कोड़ाडंगाल निवासी मिथुन कुंभकार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मिथुन देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मिथुन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
जोरदार विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा इस ग्रामीण सड़क का लगातार भारी वाहनों के आवागमन के लिए उपयोग किया जा रहा है लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. सड़क पर न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है और न ही सुरक्षा गार्डों की तैनाती जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है.
परिजनों ने बताया कि मिथुन अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों और ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 20 लाख रुपये मुआवजा और मृतक के पिता को ईसीएल में नियोजन देने की मांग की है.
लोगों में भारी आक्रोश
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक कंपनी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर सकारात्मक वार्ता नहीं करते तब तक शव को सड़क से नहीं हटाया जाएगा. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो कंपनी प्रबंधन और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. वहीं, सूचना मिलने पर निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
रिपोर्ट - नीरज कुमार
4+