धनबाद पहुंची मसूरी से प्रशिक्षु आईएएस की टीम,डीसी से मुलाकात के बाद कोयला खनन की चुनौतियों को जाना!


धनबाद: लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी से 2025 बैच के 10 प्रशिक्षु आईएएस ने धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन से शुक्रवार को मुलाकात की.इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी विंटर स्टडी टूर के लिए धनबाद आए हैं.विंटर स्टडी टूर आईएएस प्रोफेशनल कोर्स का एक ज़रूरी हिस्सा है.
इनको प्राइवेट और पब्लिक, दोनों सेक्टर के अलग-अलग संगठनों से जोड़ा जाता है, और उन्हें अलग-अलग राज्यों में गुड गवर्नेंस की पहलों से भी परिचित कराया जाता है. यह उनमें एक युवा सिविल सेवक के लिए ज़रूरी चरित्र और कौशल विकसित करेगा. साथ ही उनको कॉमर्स और इंडस्ट्री, रिसोर्स तथा फाइनेंस और इकोनॉमी के सेक्टर का अनुभव देगा.उपायुक्त से मुलाकात करने के बाद सभी प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारियों ने जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा के साथ बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया.
इसके बाद भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के ब्लॉक 2 ओपन कास्ट प्रोजेक्ट, मुनिडीह अंडरग्राउंड माइन्स तथा एना फायर प्रोजेक्ट का भ्रमण किया.इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल, प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारियों के ग्रुप लीडर सिद्धार्थ सिंह, सहायक ग्रुप लीडर आकाश गर्ग, सुश्री शोभिका पाठक, ताशी तेनजिन, पेलना वांगचुग, सुश्री पवित्रा पी, माधव अग्रवाल, दिव्यांक गुप्ता, दीपक कुमार तथा सोनम नोरबू मौजूद थे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+