हे भगवान! कलयुगी पति ने की पत्नी की हत्या, फिर आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे से टांग दिया शव, पढ़े जमशेदपुर की मर्डर मिस्ट्री


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कलयुग के इस दौर में पति-पत्नी का रिश्ता भी अब विश्वास के काबिल नहीं रहा, जहां आए दिन पति और पत्नी एक दूसरे की जान लेने पर तुले रहते है.आए दिन अखबार और समाचार के माध्यम से कई ऐसी खौफनाक वारदात सुनने को मिलती है जिसमे पति और पत्नी ही एक दूसरे का मर्डर कर देते है या करवा देते है.जमशेदपुर के सोनारी से भी एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और जो किया वह काफी ज्यादा हैरान करने वाला है.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह घटना जमशेदपुर के सोनारे स्थित पंचवटी नगर का है, जहां सलोनी मुखी नाम की एक महिला की संदिग्घ अवस्था में शुक्रवार की रात मौत हो गई.सलोनी के ससुराल वाले और उसके पति ने शव को उसके कमरे के अंदर पंखे से लटका दिया था और इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की लेकिन मामला तब पलट गया जब सलोनी मुखी के भाई सारथी मुखी ने थाने में हत्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और आरोपी उसके पति को ही बनाया गया.
पढ़े क्या है परिजनों का आरोप
महिला के भाई ने उसकी पति उमंग मुखी पर आरोप लगाया है कि उसने गला घोटकर उसकी बहन की हत्या की है और आत्महत्या दिखाने के लिए पंखे से शव को लटका दिया., इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब आरोपी के घर छापेमारी किया तो वहां ताला लटका हुआ पाया.पुलिस की माने तो घटना के बाद से ही आरोपी उमंग मुखी फरार है.वही उसके अन्य परिजन मां बाप भाई सभी फरार है.
गला घोटकर ली गई है जान
महिला के मायके वालों का कहना है कि उन्हें शुक्रवार की सुबह 3:00 बजे सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पडताल में जुटी हुई है.घटना की शुरूआत से ही महिला के मायके वाले इसे आत्महत्या नहीं बल्की हत्या बता रहे है और आरोप लगा रहे है कि उसके पति ने उनकी बेटी की जान ली है.
3 साल पहले हुई थी शादी
परिजनों का कहना है कि तीन साल पहले सलोनी की शादी उमंग मुखी से हुई थी शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद वह काफी ज्यादा दुखी रहने लगी.वह हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहती थी.जिसको लेकर कई बार अपनी बहन के घर पर भी रह चुकी थी.लड़की के मायके वाले साफ तौर पर कह रहे है कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है उसकी हत्या की गई है.उसको गला घोटकर मारा गया है.सबूत छुपाने के डर से और पुलिस से बचने के लिए ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या का रूप दिया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
4+