हुसैनाबाद में मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धा का महासंगम, जल यात्रा के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन


पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को भक्ति और आस्था से ओतप्रोत भव्य आयोजन किया गया. मंदिर कमिटी के तत्वावधान में जल यात्रा निकाली गई, जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सोन नदी देवरी पहुंची. श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सोन नदी से पवित्र जल ग्रहण किया और जल कलश के साथ पुनः मंदिर लौटे.
इसके पश्चात मंदिर परिसर में श्री सीताराम अखंड जप-कीर्तन की शुरुआत हुई, जो लगातार 24 घंटे तक चलेगा. पूरे आयोजन में राम नाम की गूंज और भक्तिमय माहौल देखने को मिला. अखंड कीर्तन का समापन मंगलवार दोपहर 2 बजे होगा, जिसके बाद भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा.
इस पूजा के मुख्य यजमान चंदन कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना सिंह हैं. चंदन कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन मंदिर कमिटी के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर संपन्न हो रहा है. कार्यक्रम में मंदिर कमिटी के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर कमिटी ने हुसैनाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.
4+