साधु के भेष में आये ठग और महिला से लूट लिए लाखों के आभूषण, पढ़े जमशेदपुर में कैसे हुई अनोखी ठगी


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के आदर्श पथ में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है.जहां साधु के वेश में आए तीन ठगों ने घटना को अंजाम दिया है.महिला को बेवकूफ बनाकर एक से डेढ़ लाख के सोने के गहनो पर हाथ साफ किया है, जिसके बाद पीड़ित महिला और परिवार के लोग उलीडीह थाना में इस अनोखा ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा रहा है कि तीन साधु इलाके में वे घर घर घूम रहे है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुट गई है.वही थाना प्रभारी ने साफ कहा कि इस प्रकार किसी के बातों मर नहीं आए, बिना जाने पहचाने साधु हो या फिर कोई किसी को घर मे प्रवेश नहीं करने दें, सतर्क रहें और सावधान रहें, उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति ओ किसी वेश मे रहें उसे अपने घर ने प्रवेश ना करने दें.
ठगों की तलाश में जुटी पुलिस
वही पीड़ित ने कहा कि महिला घर मे अकेले थी, साधु जमीन से मिट्टी उठा कर रुद्राक्ष बनाया, उसके बाद रुद्राक्ष से एक भगवान की मूर्ति बनाया, फिर साधु ने कहा कि सोने की चैन लाइए, सोने का चैन और एक सोने जितिया लेकर दो पोटली बनाया, एक पोटली साधु ले गया और एक पोटली को महिला को दिया, महिला घर मे लाकर पोटली खोली तो तीन रुद्राक्ष और एक भगवान की मूर्ति मिली, बाकी सोने का चैन और सोने का जितिया गायब था. जिसके बाद पीड़ित ने मामला थाना मे दर्ज करवा दी है, फिलहाल पुलिस सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से तीनों ठगों की तलाश मे जुट गईं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+