धनबाद: लंबित वारंटी मामलों का शीघ्र हो निष्पादन, DIG ने किया औचक निरीक्षण


धनबाद : बाघमारा थाना में बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी आनंद प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना डायरी, लंबित मामलों तथा पुराने वारंटी केसों की गहन समीक्षा की. डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबे समय से लंबित वारंटी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.
डीआईजी ने किया पौधारोपण
उन्होंने थाना के अभिलेखों के बेहतर संधारण कार्यप्रणाली में पारदर्शिता तथा कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की भी हिदायत दी गई. साथ ही उन्होंने बाघमारा थाना प्रभारी के कार्य शैली पर संतोष जाहिर किया वही डीआईजी ने पौधारोपण किया.उन्होंने क्षेत्र की जनता से एक पेड़ लगाने की अपील की. साथ ही पश्चिम बंगाल में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जगहों पर चेकनाका विशेष जांच करने की बात भी कही.
4+