राष्ट्रीय युवा दिवस पर संयुक्त युवा संघ ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


जमशेदपुर : 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर संयुक्त युवा संघ के बैनर तले युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के उपायुक्त से मुलाकात की. उनके द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. संघ ने शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने और जमशेदपुर को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाने की पुरजोर मांग की.
धूल फांक रही है फाइलें
संघ के सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि 12 जनवरी 2021 को भी प्रशासन को विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना हेतु ज्ञापन दिया गया था लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी फाइलें धूल फांक रही है. जमशेदपुर जैसे शहर में जहां युवाओं की बड़ी संख्या है वहां उनके प्रेरणास्रोत की प्रतिमा न होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
ज्ञापन के माध्यम से संघ ने सरकार को चेताया कि शहर में नशाखोरी और इसके कारण होने वाली आपराधिक घटनाएं चरम पर है.संयुक्त युवा संघ ने मांग की है कि प्रशासन नशा माफियाओं पर नकेल कसे और युवाओं को इस दलदल से निकालने के लिए विशेष अभियान चलाए.
युवाओं का संकल्प
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इस दिशा में त्वरित कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले दिनों में युवा सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे. इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी, राजेश सिंह महात्मा विक्की धारवे मनीष प्रसाद, रोमी खान, सरफराज एहतेशाम अहमद विवेक सिंह चतुर्भुज सिंह राहुल सिंह अरुण दुबे गौतम दुबे पप्पू केसरी रोहित सिंह शुभम प्रसाद एवं कई सक्रिय सदस्य और भारी संख्या में शहर के युवा उपस्थित थे.
रिपोर्ट : रजीत कुमार
4+