पलामू के युवक की दुबई में मजदूरी के दौरान हुई मौत, गांव में छाया मातम


पलामू (PALAMU): पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जब गांव के निवासी सुनील चंद्रवंशी (35) की दुबई के अबू धाबी में मजदूरी के दौरान मौत की खबर आई. सुनील तीन महीने पहले रोजगार की तलाश में विदेश गए थे. एक सप्ताह के भीतर उनका शव गांव लौट आया, जिससे परिजनों और गांववासियों में कोहराम मच गया. सुनील की मौत से उनकी पत्नी गीता देवी बार-बार बेहोश हो गईं. मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी परवरिश को लेकर परिवार और गांव में चिंता का माहौल है. परिवार ने बताया कि सुनील मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थे, जो अपने बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए विदेश में काम कर रहे थे.
घटना की जानकारी मिलने पर मेदिनीनगर के शाहपुर वार्ड-33 के समाजसेवी विजय चंद्रवंशी समेत अन्य ग्रामीण परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. विशनपुर गांव में सुनील की याद में सभी लोग शोक में डूबे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सुनील का जाना उनके लिए बड़ा नुकसान है, और ऐसे में परिवार को समाज और प्रशासन की मदद की आवश्यकता है.
स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में परिवार की सहायता के लिए कदम उठा रहा है. सुनील की मृत्यु ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विदेश में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान दिया जाता है या नहीं. इस घटना ने गांव में दुख और सदमे का माहौल बना दिया है, और ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को हर तरह से सहयोग करने का संकल्प लिया है.
4+