चैलेंज को ना केवल पूरा किया बल्कि झारखंड में भी बना अव्वल जिला बना गुमला


गुमला (GUMLA) : झारखंड में सिकल सेल की जांच करना काफी कठिन लक्ष्य माना जा रहा था इसको लेकर सभी जिलों को जांच करने का निर्देश दिया गया था, साथ ही साथ सभी जिलों को लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया था, इस चैलेंज को गुमला जिला ना केवल पूरा किया है बल्कि झारखंड में पहला जिला बन गया है. जिले ने पूरा लक्ष्य जांच का प्राप्त कर झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है.
ठान लें तो आसानी से पाया जा सकता है लक्ष्य
किसी भी जिले की प्रशासनिक टीम पूरी इमानदारी से अगर किसी काम को करने का ठान ले तो वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है झारखंड का आदिवासी बोल जिला गुमला जिला में सिकल सेल की जांच को लेकर काफी सक्रियता से कम कर पूरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है गुमला जिला को कुल 8 लाख 51 हजार 54 लोगों का सिकल सेल का जांच का लक्ष्य दिया गया था उसके विरुद्ध स्वस्थ विभाग की टीम ने 8 लाख 59 हजार 846 लोगों का जांच किया है जो अपने लक्ष्य का 101 प्रतिशत है जिससे गुमला सिकल सेल की जांच में पूरे झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिससे गुमला जिला के स्वस्थ विभाग के कर्मियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है जिला के सिविल सर्जन डॉ शंभू नाथ चौधरी ने सबसे पहले सिकल सेल बीमारी की पूरी जानकारी देते हुए इसके लक्षण सहित अन्य मुख्य बिंदु की जानकारी दी।
डीसी ने काम को दिया प्राथमिकता
सिविल सर्जन डॉ शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि यह गुमला जिला के लिए काफी चुनौती पूर्ण कार्य था क्योंकि गुमला जिला की प्राकृतिक बनावट काफी चुनौती पूर्ण होने के कारण इस कार्य को करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था लेकिन जिले की डीसी प्रेरणा दीक्षित ने इस काम को एक प्राथमिकता के रूप में लेते हुए पूरे टीम को हमेशा दिशा निर्देश देने के साथ ही साथ टीम को हर तरह की सुविधा प्रदान की है जिसके कारण सिकल सेल जांच का लक्ष्य न केवल पूरा किया गया बल्कि इस बीमारी से ग्रसित लोगों का भी सत्य प्रतिशत इलाज सुनिश्चित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 2198 नागरिकों को सिकल सेल का कैरियर के रूप में पाया गया, वही 255 लोगों को सिकल सेल से ग्रसित रोगी के रूप में चिन्हित किया गया इन चिन्हित व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियमित रूप से काउंसलिंग अनुश्रवण और उपचार किया जा रहा है ताकि बीमारी को प्रभाव को समय रहते नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने बताया कि यह चुनौती स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ बड़ा ईमानदारी के साथ काम करके सफलतापूर्वक प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में अलग-अलग टीम बनाकर इसकी जांच की प्रक्रिया की जा रही थी ताकि कहीं पर किसी प्रकार से दिक्कत का सामना न करना पड़े.
सिविल सर्जन डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि इस उपलब्धि में प्राप्त किए गए आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीरता से कम कर रहा है उन्होंने बताया कि डीसी प्रेरणा दीक्षित ने इस दिशा में आगे भी नियमित रूप से काम करने की दिशा निर्देश दी है उन्होंने बताया कि काफी मेहनत के बाद जिला ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त तो किया है लेकिन उसके साथ ही साथ इस चुनौती को भी स्वीकार किया है कि सिकल सेल से ग्रसित बीमारी लोगों की संख्या को भी बढ़ने नहीं दिया जाएगा जिसके लिए नियमित रूप से इस दिशा में काम की जा रही है उन्होंने बताया कि डीसी प्रेरणा दीक्षित के द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ इस दिशा में बैठक की जा रही है.
उन्होंने बताया कि यह अभियान गुमला की डीसी के दिशा निर्देश एवं सतत निगरानी में संचालित किया गया है जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से बैठक दैनिक प्रगति रिपोर्ट और माइक्रो प्लानिंग के माध्यम से अभियान की हर गतिविधि पर नजर रखी गई है डीसी प्रेरणा दीक्षित ने अपने स्तर पर हर दिन मॉनिटरिंग का काम किया है उसी का परिणाम है कि आज या जिला को उपलब्धि मिली है उन्होंने बताया कि डीसी प्रेरणा दीक्षित ने इस अभियान से जुड़े तमाम लोगों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई भी है.
4+