गुमला में भीषण सड़क हादसा: तिलकुट बेचने जा रहे 4 लोगों को हाईवा ने रौंदा, मौके पर मौत, 2 की हालत गंभीर


गुमला (GUMLA): गुमला जिले में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात हाईवा वाहन ने पीछे से टाटा मैजिक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझ पाते, तब तक चार जिंदगियां खत्म हो चुकी थी. हादसे की भयावह तस्वीर देखकर आसपास मौजूद लोग भी सन्न रह गए. सड़क पर बिखरा सामान और बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन इस दुर्घटना की गंभीरता को साफ दिखा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक पिकअप में सवार सभी लोग रांची से गुमला की ओर तिलकुट बेचने जा रहे थे. गुरुवार सुबह वे अपना माल लेकर निकले थे, लेकिन भड़गांव के पास यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी रांची के रहने वाले हैं, हालांकि खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी.
पुलिस को आशंका है कि तेज गति से आ रहे हाईवा वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को पहले सिसई रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया है. साथ ही फरार हाईवा वाहन और उसके चालक की तलाश तेज कर दी गई है. मृतकों की पहचान के लिए आसपास के थानों के साथ-साथ रांची पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.
4+