Breaking: ED दफ़्तर जांच करने पहुंची रांची पुलिस, छावनी में तब्दील हुआ इलाका


रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार की सुबह रांची पुलिस पहुँच गई. एयरपोर्ट थाना के साथ अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ पुलिस अधिकारी ED दफ़्तर में जाँच कर रहे है.
बता दे कि पेय जल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज करावाया था. जिसमे ED अधिकारीयों पर मारपीट के साथ जबरन बयान दर्ज कराने कि बात कही गई थी. केस दर्ज होने के 24घंटे बाद रांची पुलिस ने जाँच तेज कर दी और अब ED के दफ़्तर तक पहुँच गई.हलाकि ED के अधिकारी अभी कार्यालय में मौजूद नहीं है
4+