रिम्स में आज से खुलेगा सस्ती दवा दुकान, ब्रांडेड मेडिसिन की कीमत 60-70 प्रतिशत तक होगी कम


TNP DESK- अब रिम्स के मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. आज से रिम्स परिसर में सस्ती दवा दुकान की शुरुआत हो रही है. जहां अब ब्रांडेड दवाएं बाजार मूल्य से 60 से 70 प्रतिशत तक कम कीमत पर मिलेंगी.
रिम्स के ज्यादातर डॉक्टर मरीजों को ब्रांडेड दवाएं लिखते हैं. ऐसे में बाहर की मेडिकल दुकानों से दवा खरीदना हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है. क्योंकि महंगी दवा खरीदने से मरीजों की जेब पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. ऐसे में अब ये पहल गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी समस्या का समाधान साबित हो सकता है.
ब्रांडेड दवाएं अब कम कीमत पर
सस्ती दवा दुकान में सामान्य बीमारियों से लेकर गंभीर रोगों तक की ब्रांडेड मेडिसिन उपलब्ध कराई जाएगी. सभी दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरेंगी और डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाएं यहीं से खरीदी जा सकेंगी.
मरीजों को होगा सीधा फायदा
अब रिम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को दवाओं के लिए बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी सहायता मिल जाएगी. मरीजों की जेब पर अतिरिक्त दबाव अब नहीं पड़ेगा. रिम्स की इस सस्ती दवा दुकान में सिर्फ दवाएं ही नहीं, बल्कि अन्य आवश्यक मेडिकल सामान भी यहीं उचित दाम पर मिल सकेगा.
क्या कहते हैं रिम्स प्रबंधन
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि यह कदम राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. आने वाले दिनों में दवाओं की सूची और भी विस्तृत की जाएगी.
4+