पिता के लव अफेयर में बेटे की हत्या, प्रेमिका ने इस तरह घटना को दिया अंजाम


नालंदा : नालंदा में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां पिता के प्रेम प्रसंग के कारण उनके पुत्र की हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान दरारिया बीघा गांव निवासी निरंजन कुमार के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
परिजनों ने बताया कि अंकित के पिता निरंजन कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की द्वारा ब्लैक मेल कर रुपये की मांग किया जा रहा था और रुपये नही देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी गई थी. अंकित कुमार सोमवार की शाम घर के कुछ सामान लाने के लिए निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला तो रात में चंडी थानां में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया. मंगलवार की सुबह गांव के ही खंदा में शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अंकित के रूप में की गई.
पिता को दी गई थी धमकी
परिवार का आरोप है कि बालक की गला घोंटकर हत्या की गई है. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी है. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया. हिलसा डीएसपी शैलजा कुमारी ने बताया मृतक के पिता को प्रेम प्रसंग के मामले धमकी दी गई थी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
4+