बाइकसवार की सरेआम गोली मारकर हत्या, जमुई–सिकंदरा मुख्य मार्ग पर वारदात


जमुई : 9 जनवरी को हुए बड़े लूटकांड से जिला अभी उबर भी नहीं पाया था कि अब सरेशाम एक हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. यह ताजा मामला जमुई–सिकंदरा मुख्य मार्ग का है, जहां अगहरा और बरुअट्टा गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.बिहार के जमुई जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतक की पहचान अशोक यादव के रूप में हुई है जो सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहर नगर का निवासी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने चलती बाइक को निशाना बनाते हुए गोली मारी जिससे अशोक यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
CC TV खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही जमुई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है।. इस वारदात के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.”
4+