धनबाद(DHANBAD) : कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. हर जगह बीमारी की चर्चा है, बैठकों का दौर शुरू हो गया है, रियलिटी चेक भी हो रहा है. मॉक ड्रिल भी किए जा रहे है. लोगों को जागरूक करने की कोशिश शुरू हो गई है लेकिन अभी भी लोग जागरूक नहीं है. मास्क से लोगों ने नाता तोड़ लिया है. सोशल डिस्टेंसिंग तो लोग भूल ही गए है. इधर , बीमारी की रफ्तार बहुत तेज नहीं तो बढ़ जरूर रही है. जगह-जगह को कोविड वार्ड चिन्हित किए जा रहे है. बूस्टर डोज़ लेने की लोगों से अपील की जा रही है.
लोगो में जागरूकता की कमी दिखी
लोगो की जागरूकता और इंतजाम का रियलिटी चेक बुधवार को The News Post की टीम ने की. टीम ने सदर अस्पताल का मुआयना किया, जहां मरीज काफी कम संख्या में बूस्टर डोज लेने पहुंच रहे है. जो पहुंच रहे है,वह भी मास्क नहीं पहने हुए थे. इसके बाद यह टीम धनबाद रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. वहां भी यही स्थिति थी. धनबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने कहा कि उन लोगों को जो निर्देश मिल रहा है, उनका अनुपालन किया जा रहा है. अनाउंसमेंट कर रेल यात्रियों से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की जा रही है. उन्होंने आग्रह किया है कि लोगों को सचेत और जागरूक होना होगा तभी इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+