टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक शुक्रवार को बुलाई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया बैठक की अध्यक्षता करेंगे शुक्रवार दोपहर या बैठक बुलाई गई है इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
24 घंटे में 5335 नए मामले
हम आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5335 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 15 लोगों की मौत भी हुई है. वैसे यह भी कहा जा रहा है कि कोविड-19 के इस नए वेरिएंट से बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह खतरनाक हो सकता है.
टीकाकरण अभियान को और तेज करने के मुद्दे पर भी चर्चा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या साढ़े 25000 से अधिक हो गई है. यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ महामारी के ताजा प्रवाह की समीक्षा करेगा. अस्पतालों में विशेष इंतजाम की समीक्षा होगी. इसके अलावा टीकाकरण अभियान को और तेज करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी होंगे शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया की इस वर्चुअल बैठक में झारखंड के भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि झारखंड में अभी 50 के आसपास एक्टिव मरीज हैं. हर दिन विभिन्न जिलों से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
मालूम हो कि दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.
4+