रांची(RANCHI): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मीटिंग में मौजूद रहे. बता दें कि बन्ना गुप्ता इस मीटिंग में Video Conferencing के माध्यम से जुड़े थे. यह मीटिंग कई मायनों में काफी अहम था.
26 दिसंबर को सीएम हेमंत के साथ बैठक
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 26 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन के साथ कार्यलय में बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे. 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल भी किए जायेंगे. कोविड-19 को लेकर सरकार सजग है.
प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पहले भी कर चुके हैं मीटिंग
बता दें कि आज होने वाली बैठक से पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं. वहीं, बीते कल यानी गुरुवार को पीएम मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और आला अधिकारी, विशेषज्ञों की मौजूदगी में अहम बैंठक की थी. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वो भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहने और विदेश यात्रा से बचें.
IMA ने कहा मास्क और सेनिटाइजर का करें प्रयोग
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कोरोना के संबंध में गाइडलाइंस के पालन करने का आग्रह किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कोरोना से संबंधित पूर्व की गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की बात कही है. घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की जरूरत बताई गई है. एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए. बीते 24 घंटे में देश में 145 नए मामले मिले हैं. चीन में सक्रिय वैरिएंट बीएफ-7 के चार मरीज भारत में मिले हैं. इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है. विदेश की यात्रा जाने से परहेज करने का सुझाव दिया गया है. शादी विवाह, राजनीतिक रैली, सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने से परहेज करने को कहा गया है. अगर किसी प्रकार का कोरोना के लक्षण समझ में आए तो डॉक्टरों से तुरंत सलाह लेना चाहिए.
राज्यों ने शुरू कर दिए हैं एहतियात
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने एहतियात पहले से ही शुरू कर दी है. कई राज्यों ने एयरपोर्ट पर मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना टास्क फोर्स के गठन की बात कही है. वहीं, अलग-अलग राज्य में कोरोना से बचने के लिए काम शुरू कर दिए गए हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+