टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वैसे तो यह चर्चा पिछले एक साल से चल रही है कि हार्ट अटैक की घटनाएं देश में बढ़ी हैं. इसके पीछे एक महत्वपूर्ण कारण कोरोना रहा है.जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं उनमें हार्ट अटैक यानी हृदयाघात की संभावना अधिक देखी गई है. इनसे मौतें हो रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने यह स्वीकार किया है कि हार्ट अटैक की घटनाएं पिछले एक साल में बढ़ी हैं. यह चिंता की बात है. इस संबंध में आवश्यक शोध कार्य कराए जा रहे हैं. मंत्रालय की ओर से एक कमिटी का गठन किया गया है.ICMR की यह कमिटी इस विषय में विशेष रूप से अध्ययन कर रही है कि क्या कोरोना से संक्रमित लोगों में हार्ट अटैक की दर बढ़ी है. मनसुख मांडवीया ने माना कि हार्ट अटैक की दर पिछले एक साल में आश्चर्यजनक तरीके से बड़ी है. यह कमिटी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अगले 2 महीनों में रिपोर्ट देगी इस कमिटी में 5 लोग हैं जो अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं.इसकी रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आगे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है. यह शिकायत पूरे देश भर से मिली है कि विभिन्न उम्र वर्ग के लोग जो संक्रमण के शिकार हुए थे, उनमें हार्ट अटैक के प्रभाव देखे जा रहे हैं.
4+