रांची(RANCHI): पूरे देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों में पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 5 नए मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार पूरे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. ताजा मामले खूंटी में 2, लोहरदगा में 1, रामगढ़ में 2 रजिस्टर्ड किए गए हैं. झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी जिलों को टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का विशेष निर्देश दिया गया है.
बढ़ते केस के प्रति सतर्कता बरतने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने निर्देश दे रखा है कि सभी जिलों में अस्पतालों में पॉजिटिव केस के मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जाने चाहिए. अगर कोई गंभीर मरीज है तो उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना चाहिए. ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट दोनों को जरूरी बताया गया है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिनेश सभी राज्यों को पत्र लिखकर कोविड-19 के बढ़ते केस के प्रति सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. अस्पताल में आवश्यक संसाधन तैयार रखने को कहा गया है. भारत में फिलहाल 20,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. पिछले 48 घंटे में दिल्ली में भी पॉजिटिव केस के मामले में उछाल आया है.
4+