टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में स्थिति गंभीर होती जा रही है. पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है इसको लेकर एक बड़ा फैसला हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए वकीलों को वर्चुअल रुप से पेश होने की इजाजत दी गई है.
इन जगहों पर तेजी से बढ़ रहे केस
अभी देश में 23000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली में आंकड़ों में ज्यादा उछाल आया है. इसलिए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कोरोना मामलों को देखते हुए वकीलों को कोर्ट में वसूली पेश होने की अनुमति दी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअल रूप से पेश होना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. वे हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं.
देश में अभी 23 हजार से अधिक मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 4435 मामले आए हैं. पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है. देश में अभी 23 हजार से अधिक मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का आग्रह किया है. सभी राज्यों से भी इस मद्देनजर तैयारी करने को कहा गया है.
4+