टीनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच झारखंड के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. झारखंड स्वास्थ विभाग के ओर से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में कोरोना मामले में तेजी से गिरावट हुई है. कुछ नए केस भी आए हैं मगर इन मरीजों की संख्या में गिरावट हुई है वहीं रिकवरी केस भी काफी देखने को मिल रहे है. ऐसे में लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है. पिछले कई महीनों से कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है. जिसके बाद अब झारखंड के लोग एक राहत की सांस ले पाएंगे.
जानिए कितने नए मामले और कितने रिकवरी केस
झारखंड स्वास्थ विभाग की ओर से कोरोना के आकड़ें जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वही दूसरी तरफ राहत की बात ये है कि इन्ही 24 घंटों में 120 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
झारखंड में 24 घंटे में इन जिलों के इतने मामले की पुष्टि की गई हैं. जिसमें पूर्वी सिंहभूम देवघर धनबाद और हजारीबाग जिला शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम में 15 देवघर में 3 धनबाद में 1 और हजारीबाग में 1 नए मामले की पुष्टि हुई है. इन सब में पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में मिलकर कुल 120 रिकवरी केस अब तक पाए है.
4+