स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय को भेजा मानहानी का नोटिस, जानिए क्या है मामला

रांची(RANCHI): झारखंड में बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच बयानबाजी तेज है. ट्वीट वार चल रहा है. एक दूसरे पर दोनों लगातार आरोप लगा रहे है. इस बीच सरयू राय ने एक ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री पर प्रतिबंधित पिस्टल रखने का आरोप लगाया. साथ ही राज्यपाल से मिलकर वायरल वीडियो और पिस्टल की जांच कर कार्रवाई की मांग की. इतना होता देख बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के जरिए निर्दलीय विधायक सरयू राय को मानहानी का नोटिस भेजा है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का मुकदमा सरयू राय पर दर्ज कराया था. जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है उसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है. बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर आरोप लगाया है कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. जिससे उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो. इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकॉउंट का भी इस्तेमाल करते है.
सरयू राय ने ट्वीट कर ये कहा था
गोपीचंद की खबरः-@BannaGupta76 के पास प्रतिबंधित श्रेणी की एक पिस्तौल है. क़ानूनी प्रक्रिया पूरा किए बिना उन्होंने इसे रखा है.केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे हथियार को धारक से जप्त कर सरकारी मालखाना में रखने का निर्देश दिया है.प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे. @AmitShah @HemantSorenJMM
— Saryu Roy (@roysaryu) April 28, 2023
सरयू राय ने ट्वीट कर लिखा गोपीचंद की खबरः-@BannaGupta76 के पास प्रतिबंधित श्रेणी की एक पिस्तौल है. क़ानूनी प्रक्रिया पूरा किए बिना उन्होंने इसे रखा है.केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे हथियार को धारक से जप्त कर सरकारी मालखाना में रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे.
4+