टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट एक बार फिर से पांव पसार रहा है. इससे खतरा बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले 6 महीने में सबसे अधिक पॉजिटिव केस पिछले 24 घंटे में आए हैं. ताजा आंकड़ा 3824 का है. यानी पिछले 24 घंटे में इतने मामले आए हैं. पिछले 48 घंटे में आंकड़ा 68 सौ से अधिक का है.
5 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे तक भारत में कोविड-19 के 3824 नई मरीज मिले हैं. इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हुई है. यह संकेत ठीक नहीं है. प्रभावित राज्यों में लोग एहतियात बरतना शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और संबंधित राज्यों ने अपने राज्य की जनता से कोविड-19 प्रोटोकॉल को मेंटेन करने का आग्रह किया है. इसके अलावा टेस्टिंग की प्रक्रिया भी चीज की गई है.
पुरे देश मे सक्रिय मामले 18 हजार के पार
मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में हरियाणा, दिल्ली, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोविड-19 के केस अधिक संख्या में मिले हैं. वर्तमान समय में पूरे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 18389 है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार इस दौरान स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.7 7% दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर पर संक्रमण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़ें.
4+