मकर संक्रांति भोज में जुटे सत्ता के दिग्गज, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


TNP DESK- मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पटना स्थित आवास पर आयोजित भोज में राज्य की राजनीति के तमाम बड़े चेहरे एक साथ नजर आए. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
नेताओं ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
भोज के दौरान नेताओं ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया. कार्यक्रम के दौरान सियासी हलकों में आपसी संवाद और सौहार्द का माहौल देखने को मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की.
इस अवसर पर सत्ता पक्ष के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिससे यह आयोजन राजनीतिक रूप से भी खास माना जा रहा है. भोज के जरिए जहां एक ओर पर्व की सांस्कृतिक परंपरा झलकी, वहीं दूसरी ओर सत्ता के भीतर एकजुटता का संदेश भी दिया गया.
4+