मकर संक्रांति पर सियासी मुलाकात, विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए क्या कहा


TNP DESK- मकर संक्रांति के मौके पर बिहार की राजनीति में एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पटना स्थित आवास पर आयोजित दही–चूड़ा भोज में पहुंचे.
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा दिए गए तिलकुट को ग्रहण कर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. भोज के दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई, जिसने सियासी गलियारों में चर्चाओं को और तेज कर दिया.
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मकर संक्रांति के भोज में कुछ नया हो जाता है. मैं अपना धर्म निभाने आया हूं. मैं घूमते-फिरते रहता हूं.”
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने सीधे इनकार नहीं किया, बल्कि मुस्कुराते हुए कहा, “अगर भाजपा में शामिल होने की बात होगी तो सबसे पहले मीडिया को मैं ही सूचना दूंगा. अभी यह बात क्यों बताऊं.”
तेजस्वी यादव को मकर संक्रांति का भोज देने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे स्वयं जाकर तेजस्वी यादव को अपने भोज का निमंत्रण देंगे.
उन्होंने कहा,“मेरे मकर संक्रांति के भोज में सभी लोग आएंगे.”वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेज प्रताप यादव के साथ दही–चूड़ा भोज करते हुए कहा, “हम सब एक साथ आएंगे तो बिहार को और आगे ले जाएंगे. ‘एक बिहारी, सब पर भारी’ के भाव को हमें जगाना है.”
एनडीए में आने के सवाल पर
जब विजय सिन्हा से पूछा गया कि क्या तेज प्रताप यादव को एनडीए में आने का निमंत्रण दिया जाएगा, तो उन्होंने कहा,“समय आने पर सब कुछ पता चल जाएगा.”इस पर तेज प्रताप यादव ने भी वही सुर अपनाते हुए कहा,“समय आने दीजिए, सब कुछ पता चल जाएगा.”तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि भोज में शामिल होना व्यक्तिगत संबंधों का हिस्सा है.
उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत संबंध सभी से होते हैं. हमने भी दही–चूड़ा भोज रखा है, जिसमें इन्हें निमंत्रण दिया है.” मकर संक्रांति के बहाने हुई इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में आने वाले दिनों की संभावित सियासी हलचलों से जोड़कर देखा जा रहा है.
4+