नालंदा: मामूली कहासुनी में दबंगों ने भाई-बहन पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


TNP DESK- ऑटो धोने के दौरान पानी का छींटा पड़ना एक परिवार के लिए जानलेवा विवाद बन गया. मामूली कहासुनी में दबंगों ने भाई-बहन पर चाकू से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खर जम्मा गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अमित कुमार उर्फ चिट्ठू अपने घर के पास ऑटो धो रहा था. उसी दौरान सड़क से गुजर रहे दो युवकों पर पानी का छींटा पड़ गया. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया. आरोप है कि गुस्साए युवकों ने अमित कुमार पर चाकू से वार कर दिया, जिससे चाकू उसके सिर में लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई को बचाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन अंजली कुमारी पर भी हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. अंजली के सिर में भी गंभीर चोट आई है. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए एकंगरसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया.
घायल अमित कुमार ने बताया कि ऑटो धोने के दौरान पानी के छींटे पड़ने पर पड़ोस के कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया.
फिलहाल घटना की सूचना एकंगरसराय थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कह रही है
4+