लालू प्रसाद की बेटी का ट्वीट: सही गलत पहचाने की नजर भी दुरुस्त है और निशान भी, क्या निकाले जा रहे मतलब


TNP DESK-: इधर, तेजस्वी यादव विदेश दौरे के बाद दिल्ली लौट आए है. इसी बीच अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट के कई मतलब निकाले जा रहे है. हालांकि सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य काफी एक्टिव रहती है. अपनी पोस्ट की वजह से चर्चा में भी बनी रहती है.
मंगलवार को एक अलग अंदाज में उन्होंने पोस्ट डाला है. जिसमें बंदूक से निशाना लगाती दिख रही हैं, लिखा है सही गलत पहचाने की नजर भी दुरुस्त है और निशान भी. इसके बाद इस पोस्ट पर लगातार यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था.
इसके बाद रोहिणी आचार्य और उनके भाई तेजस्वी यादव में बहस की बात भी सामने आई थी. रोहिणी ने कहा था कि मेरा कोई परिवार नहीं है. इधर, लगभग एक महीने के बाद तेजस्वी यादव विदेश के दौरे से दिल्ली लौट आए है. इस पोस्ट का मतलब उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+