इंसानियत हुई शर्मसार: सदर अस्पताल के बाहर कचरे में मिला नवजात,मासूम के शव को नोचकर खा रहे थे कुत्ते


Tnp desk- खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां एक बार फिर हाजीपुर में इंसानियत शर्मसार होती हुई नजर आ रही है. हर दिन सुबह के भांति लोग अस्पताल गेट पर चाय का चुस्की ले रहे थे. तभी एक महिला आती और कचरे के ढेर में कुछ फेक जाती है. तभी वहां कचरे की ढेर के पास कुत्ता पहुंचता है और कचरे के ढेर से नवजात शिशु का शव लेकर सड़क पर बैठकर खाने लगता है. जिसके बाद स्थानीय दुकानदार और वहां चाय पी रहे लोगों की नजर उस पर जाती है. तभी लोगों के द्वारा उसे भगाया जाता है और देखा जाता है कि एक नवजात शिशु का शव है. तब स्थानीय लोग पुलिस को इसकी सूचना देते हैं...
महज 200 मीटर स्थित नगर थाने की पुलिस को पहुंचने में करीब 2 घंटे का वक्त लग जाता है. एक तरफ हाजीपुर में भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला प्रशासन काम कर रही लेकिन सिर्फ यह काम दिखावा है और हाजीपुर के सभी निजी नर्सिंग होम अस्पताल अवैध रूप से भ्रूण हत्या की जा रही है. यह कोई पहला मौका नहीं है. पहले भी कई बार अस्पताल गेट पर कचरे के ढेर में नवजात शिशु का शव मिला है लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसके कारण निजी नर्सिंग होम में अवैध रूप से हत्या का काम किया जा रहा है.
स्थानीय दुकानदार राजा ने बताया कि एक महिला आई थी बोर में कचरा लेकर और यहां फेंक दी. कुछ देर बाद दो-तीन कुत्ता मिलकर उस कचरे को उलट-पुलट करके नवजात शिशु के शव को लेकर खा रहा था तभी हम लोगों का ध्यान उस पर गया और हम लोगों ने उसे भगा दिया और इसकी सूचना हम लोगों ने अस्पताल प्रशासन और नगर थाने पुलिस को भी दिया. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है जिसके बाद हम लोगों के द्वारा कचरा चुन रहे नगर परिषद टीम से इस शव को हटाया गया.
4+