खरमास के बाद फिर बिहार भ्रमण पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रगति यात्रा के तहत चल रहे विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा


TNP DESK- बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य के व्यापक दौरे पर निकलने की तैयारी में हैं. खरमास के बाद मुख्यमंत्री का यह दौरा शुरू होगा, जिसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे आम लोगों से सीधे मुलाकात करेंगे और प्रगति यात्रा के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जनता की समस्याएं भी सुनेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. माना जा रहा है कि यह यात्रा आगामी राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जल्द ही जिलेवार कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
4+