जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं


TNP DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नववर्ष के अवसर पर पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे संवाद किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी.
कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर आभार जताया और कहा, “आप सभी लोगों का हम नमन करते हैं.” मुख्यमंत्री के इस सादे और विनम्र अंदाज़ को देखकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
जदयू कार्यालय में नववर्ष के मौके पर उत्साहपूर्ण माहौल रहा. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नए साल के लिए शुभकामनाएं दीं, वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी को नववर्ष की बधाई और शुभेच्छाएं दीं.
4+