पिकनिक मनाने आए युवक का पीट-पीट कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा


TNP DESK- बिहार के वैशाली में नए साल के उत्साह के बीच पर्यटन नगरी वैशाली में बेख़ौफ़ बदमाशो ने छपरा से घूमने आए एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी जिससे नाराज लोगों ने आज शव के साथ एसएच 74 को जाम कर दिया. इस पथ पर घण्टो आवागमन ठप रहा हालांकि मौके पर पहुंचे लालगंज एसडीपीओ ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
बताया गया कि छपरा के भेल्दी निवासी लालबहादुर राम अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने वैशाली आया था. इसी बीच स्थानीय युवको की बाइक लालबहादुर के पैर में सट गया जिसके बाद विवाद हुआ जो उस समय शांत हो गया लेकिन बाद में एक दर्जन की संख्या में पहुंचे युवको ने लालबहादुर को घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने लाल बहादुर के दोस्तों के साथ भी मारपीट की. आनन -फानन में घायल लाल बहादुर को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोग भड़क गए. इधर पुलिस कुछ युवक को हिरासत में लेकर पुछ ताछ करने में लगी हुई है.
4+